कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी, 72 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में 72 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की है। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा शिकारपुरा से चुनाव लड़ेंगे। वे यहां से 6 बार विधायक चुने जा चुके हैं।
गौरतलब है कि राज्य की 224 सीटों के लिए पहले चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। 15 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे । बता दें कि अभी कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और सिद्धरमैया मुख्यमंत्री हैं।
लिस्ट यहां देखें-
BJP announces the first list of 72 candidates for #KarnatakaElections2018. pic.twitter.com/V19Gro7wzT
— ANI (@ANI) April 8, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस 15 अप्रैल तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। बता दें कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए 11 अप्रैल से बैठकों का दौर शुरू हो रहा है। इसके लिए कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री की अगुवाई में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी कर्नाटक के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की जांच पड़ताल करेंगे।