भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने RSS के बिना भारत की स्थिति पर उठाए सवाल, अनुच्छेद 370 को हटाने का दिया श्रेय
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ था और उन्होंने पूछा कि अगर RSS नहीं होता तो भारत कैसा होता।
एक पुस्तक विमोचन के अवसर पर बोलते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद ने कहा कि आरएसएस की सोच ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। तिवारी ने दक्षिणपंथी विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की लोकप्रिय प्रतिज्ञा दोहराते हुए कहा, "मैं कई बार सोचता हूँ कि अगर RSS नहीं होता तो आज भारत कैसा होता। कौन सोच सकता था कि अनुच्छेद 370 को हटाया जाएगा? जब जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया था, तो किसी ने यह प्रतिज्ञा ली होगी कि एक देश में दो प्रतीक, दो प्रधानमंत्री और दो संविधान नहीं होंगे।"
भाजपा सांसद ने कहा कि उस समय लोगों ने इस विचार पर भले ही हंसी उड़ाई हो, लेकिन वे आज देश की स्थिति देख सकते हैं। उन्होंने कहा, "वही सोच बरगद के पेड़ की तरह बढ़ी और अनुच्छेद 370 को हटाना संभव हो सका।" तिवारी ने कहा कि अगर लोग विचार के केंद्र में गहराई से जाएं, तो वे देख सकते हैं कि "इस सोच ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को कैसे प्रभावित किया है।"
अभिनेता से नेता बने तिवारी ने कहा, "आज हम भगवान श्री राम की पूजा कर सकते हैं, एक समय था जब लोगों को तलवारों और घोड़ों के पैरों के नीचे मार दिया जाता था, उनका धर्म परिवर्तन भी किया जाता था, किसी को भी बोलने का अधिकार नहीं था। उस समय कौन सोच सकता था कि देश 500 साल बाद उठ खड़ा होगा और सभी गलत कामों को सही करेगा। आरएसएस उस विचार के मूल में है।"
53 वर्षीय तिवारी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाई के अपने शुरुआती दिनों और आरएसएस की सदस्यता के बारे में भी याद किया। जब उनकी क्रिकेट टीम के कप्तान को आरएसएस के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से टिकट मिला, तो उन्हें एक प्रस्तावक की जरूरत थी। तिवारी ने कहा, "तो उन्होंने मुझसे संपर्क किया और मैंने कहा कि हां। लेकिन फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे 5 रुपये की रसीद लेने के बाद सदस्य बनना होगा। उसके बाद मुझे एहसास हुआ कि यह पूरी तरह से अलग दुनिया है।"