Advertisement
07 November 2023

तेलंगाना चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की चौथी सूची, इन 12 उमीदवारों के नामों का किया ऐलान

तेलंगाना राज्य में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 12 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसके पहले बीजेपी ने तीसरी सूची में 35 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। जुबली हिल्स से बीजेपी ने दीपक रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उसके कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ़ चुनाव लड़ेंगे।यह मुकाबला दिलचस्प होगा। 

 

Advertisement

 

तेलंगाना में एक ही चरण के तहत 30 नवंबर को मतदान होना है। इसके बाद मतगणना तीन दिसंबर को होगी। तेलंगाना में सत्ताधारी दल भारत राष्ट्र समिति को चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 

इसके अतिरिक्त बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में अपने तीन सांसदों को भी उतार दिया है।यह बताता है कि 2018 विधानसभा चुनावों में केवल 1 सीट हासिल करने वाली बीजेपी इस बार कितनी गंभीरता के साथ चुनावों को ले रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bjp releases 12 candidates list before Telangana state election, telengana state election, bhartiya janta party, telengana state election
OUTLOOK 07 November, 2023
Advertisement