गुजरात की दोनों राज्यसभा सीटों पर भाजपा विजयी, एस जयशंकर-जुगल ठाकोर जीते
गुजरात में राज्यसभा चुनावों में बीजेपी ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। यहां भाजपा उम्मीदवार विदेश मंत्री एस जयशंकर और जुगल ठाकोर ने जीत हासिल की है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इसकी पुष्टि की। हालांकि आधिकारिक नतीजे आने अभी बाकी हैं।
हुई क्रॉस वोटिंग
पिछले चुनावों में अहमद पटेल की जीत सुनिश्चित करने वाले छोटू वसाला की बीटीपी ने इस बार बीजेपी को वोट दिया। वहीं गुजरात कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला की क्रॉस वोटिंग को गलत ठहराते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है।
अल्पेश ठाकोर ने दिया विधायक पद से इस्तीफा
कांग्रेस की ओर से बताया गया कि जैसे ही उन्हें मालूम पड़ा कि क्रॉस वोटिंग हुई है तो उनके पर्यवेक्षक शैलेश परमार ने इस पर आपत्ति जताई और तुरंत इनके वोट रद्द करने और दलबदल विरोधी कानून जारी करने की मांग की। गुजरात कांग्रेस ने आज राज्यसभा के उपचुनावों में अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह जाला की क्रॉस वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग में अपील दायर की है। वोटिंग के बाद दोनों विधायकों ने कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा भी दे दिया।
हमारे साथ धोखा हुआ: अल्पेश ठाकोर
इस्तीफा देने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कहा, ‘मैंने राहुल गांधी पर भरोसा करके कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया। पार्टी जनाधार खो चुकी है और हमारे साथ द्रोह हुआ है। हर बार हमें बेइज्जत किया गया, इसलिए मैंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस छोड़ दी है।‘
‘जनाधार खो चुकी है कांग्रेस’
वोटिंग करने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कहा कि मैंने अंतरात्मा की आवाज सुनकर और राष्ट्रीय नेतृत्व को ध्यान में रखकर मतदान किया है। जो पार्टी (कांग्रेस) जनाधार खो चुकी है और जिस पार्टी ने हमारे साथ द्रोह किया है, उसे मद्देनजर रखकर वोटिंग किया है।
कांग्रेस को था क्रॉस वोटिंग का डर
बता दें कि कांग्रेस के 76 में से कुल 71 विधायक बचे हैं जिनमें से 65 रिजॉर्ट में आए थे। कांग्रेस को डर था कि बीजेपी इनके विधायकों से क्रॉस वोटिंग करा सकती है। कांग्रेस की शंका वोटिंग के दौरान देखने को मिली।
(पीटीआई इनपुट्स के साथ)