Advertisement
02 November 2017

शशि थरूर बोले, राजग और संप्रग, दोनों सरकारों ने की पर्यटन क्षेत्र की अनदेखी

File Photo

पूर्ववर्ती संप्रग सरकार को उसके अपने ही सांसद शशि थरूर ने आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मौजूदा राजग सरकार के साथ-साथ उसकी पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने भी पर्यटन के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्र की अनदेखी की है।

केरल से सांसद थरूर ने कहा पर्यटकों को आकर्षित करने वाले बुनियादी ढांचे के विकास में भारत धन का निवेश नहीं कर रहा है। मंगलवार को समाप्त हुए एक साहित्य महोत्सव ‘पेंगुइन फीवर 2017’ में थरूर ने कहा, मुझे आश्चर्य हो रहा है कि मेरी अपनी सरकार और मौजूदा राजग सरकार, दोनों ही इस तथ्य से बेखबर हैं कि विभिन्न अध्ययनों में ऐसा पाया गया है कि पर्यटन में एक हजार डॉलर का निवेश करने पर, निर्माण क्षेत्र के मुकाबले आठ गुना ज्यादा लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार मिल सकता है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, थरुर ने हैरत जताते हुए कहा कि विश्व बैंक की ‘डूइंग बिजनेस 2018’ रिपोर्ट पर खुश होने वाली क्या बात है। इसमें यह कहा गया है कि हमारे देश का दर्जा 190 देशों की सूची में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सूचकांक में 130वें स्थान से सुधरकर 100वें नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा, मोदी ने हमसे वादा किया था कि उनकी सरकार बनने के दो साल के भीतर इस सूचकाकं में हम शुरूआत 50 में जगह पा लेंगे जबकि सचाई यह है कि चार साल के बाद भी हम 100वें स्थान पर हैं। 

Advertisement

प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल तथा लेखक गुरचरन दास की उपस्थिति में एक पैनल चर्चा ‘द राइज ऑफ द एलीफैंट’ में थरूर ने इस बात पर जोर दिया कि पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने से इस क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। पूर्व मंत्री ने कहा, हमारे यहां एक साल में जितने विदेशी पर्यटक आते हैं उसकी अपेक्षा दुबई और सिंगापुर में एक दिन में लोग पहुंचते हैं। यह स्पष्ट है कि लंबे समय से हम इस अवसर को खोते जा रहे हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: NDA, UPA, ignored, tourism sector, Shashi Tharoor
OUTLOOK 02 November, 2017
Advertisement