Advertisement
12 September 2020

बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र और राज्यों से कहा- शाही खर्चे में कटौती कर बच्चों की स्कूल फीस माफ करें

File Photo

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकारें अपने शाही खर्चे में कटौती कर व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूल फीस माफ करें।

बसपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, “कोरोना लॉकडाउन से संक्रमित देश की आर्थिक मंदी से भीषण बेरोजगारी और जीवन में अभूतपूर्व संकट झेल रहे करोड़ों लोगों के सामने बच्चों की फीस जमा करने की समस्या संगीन होकर अब धरना-प्रदर्शन आदि के रूप में सामने आई है और उन्हें पुलिस के डण्डे खाने पड़ रहे हैं, जो अति-दुःखद है।“

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, “ऐसे ‘एक्ट ऑफ गॉड’ के समय में संवैधानिक मंशा के अनुरूप सरकार की कल्याणकारी राज्य होने की भूमिका खास तौर से काफी बढ़ जाती है। केन्द्र व राज्य सरकारें अपने शाही खर्चे में कटौती करके सरकारी व प्राइवेट स्कूल फीस की प्रतिपूर्ति करें अर्थात व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूल फीस माफ करें।“

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BSP, Mayawati, Centeral Government, States Government, children school fees, मायावती, शाही खर्चें में कटौती
OUTLOOK 12 September, 2020
Advertisement