उपचुनाव नतीजों पर बोले हेमंत सोरेन, घमंड के कारण हार गई भाजपा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने घमंड के कारण सिली और गोमिया विधानसभा सीटों को खो दिया।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिली और गोमिया दोनों विधानसभा सीटों से मिली जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, ‘उपचुनाव के परिणाम राज्य के पक्ष में आए हैं’। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा समर्थित जेएमएम ने गुरुवार को उपचुनाव में सिली और गोमिया दोनों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की।
गोमिया में, जेएमएम की उम्मीदवार बबिता देवी ने जेवीएम के लंबोदर महतो को करीब 1300 वोटों से हराया। वहीं, सिल्ली विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार सीमा महतो जीतीं। सीमा ने आजसू के सुदेश महतो को 13,510 वोटों से हराया है। जबकि बीजेपी के उम्मीदवार माधवल सिंह तीसरे स्थान पर रहे। जेएमएम विधायकों योगेंद्र महतो और अमित महतो के दृढ़ विश्वास के बाद दोनों सीटों में उप-चुनावों की जरुरत थी।
गौरतलब है कि लोकसभा की चार सीटों पर उपचुनाव और विधानसभा की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव नतीजों में भाजपा ने महाराष्ट्र में पालघर लोकसभा सीट समेत दो सीटों पर जीत दर्ज की है। पार्टी को उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधान सभा सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा।