लोकसभा की चार सीटों के लिए उपचुनाव 28 मई को
चुनाव आयोग ने तीन राज्यों की चार लोकसभा सीटों और नौ राज्यों की दस विधान सभा सीटों के उपचुनाव की तारीख की घोषणा गुरुवार को कर दी। इन सीटों पर 28 मई को वोट डाले जाएंगे और 31 मई को वोटों की गिनती की जाएगी।
चुनाव आयोग की विज्ञप्ति की अनुसार महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया और पालघर (एसटी), नगालैंड के नगालैंड और उत्तर प्रदेश के कैराना में चुनाव होंगे।
Bye-Polls in the Lok Sabha from parliamentary constituencies of Maharashtra, Nagaland, UP & State Legislative Assemblies of Bihar, Jharkhand, Kerala, Maharashtra, Meghalaya, Punjab, Uttarakhand, Uttar Pradesh, & West Bengal to held on May 28 & votes will be counted on May 31.
— ANI (@ANI) April 26, 2018
इनके अलावा झारखंड के गोमिया और सिल्ली, बिहार के जोकीहाट, केरल के चेनगान्नूर, महाराष्ट्र के पालुस काडेगांव, मेघालय के आमपती (एसटी), पंजाब के शाहकोट, उत्तराखंड के थाराली (एससी), उत्तर प्रदेश के नूरुपुर और पश्चिम बंगाल के महेशताला में उपचुनाव होने हैं।
इन चुनावों की अधिसूचना तीन मई को जारी होगी जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 10 मई है। नामाकंन पत्रों की जांच 11 मई को होगी और 14 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन जगहों के लिए एक जनवरी 2018 को जारी वोटर लिस्ट मान्य होगी। चुनाव ईवीएम से होंगे और सभी में वीवीपैट लगे होंगे। जिन जिलों में चुनाव होने हैं वहां घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।