Advertisement
13 October 2019

तेजस्वी यादव की जनसभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

ANI

बिहार के सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव रविवार को एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। तेजस्वी यादव के सामने ही आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच बवाल शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ताओं के बीच कुर्सियों से मारपीट होने लगी। इस घटना में कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी आई है।

21 अक्टूबर को होना है उपचुनाव

 एक शख्स तेजस्वी यादव को माला पहनाना चाहता था लेकिन उसे कुछ सुरक्षाकर्मियों ने मंच से नीचे उतार दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच ही विवाद होने लगा। सिमरी बख्तियारपुर से जनता दल यूनाइटेड के विधायक दिनेश चंद्र यादव मधेपुरा लोकसभा सीट से सांसद बन गए, जिसके बाद यहां चुनाव हो रहा है। इस सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। सिमरी बख्तियारपुर सीट से आरजेडी ने जफर आलम को कैंडिडेट घोषित किया है। उन्हीं का प्रचार करने तेजस्वी यादव सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे थे।

Advertisement

कार्यकर्ताओं के बवाल में घायल हुआ शख्स

इस मामले में एनबीटी ऑनलाइन ने बख्तियारपुर थाने में बात की। सब-इन्स्पेक्टर मोहम्मद फिरदौस खान ने बताया कि कार्यकर्ताओं के बीच बवाल हो गया, जिसमें मिथिलेश यादव (25) नाम का एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे पुलिस इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chairs, rally, rjd leader, yejaswi yadav, bihar simri
OUTLOOK 13 October, 2019
Advertisement