Advertisement
20 January 2018

BJP को चुनाव के समय ही याद आता है गौ-रक्षा, गंगा-जल और राममंदिर: दीपक बावरिया

File Photo

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (प्रदेश प्रभारी) दीपक बावरिया ने भोपाल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को भ्रमित करने के लिए चुनाव के समय ही गौ-रक्षा, गंगा की सफाई और राम मंदिर जैसे मुद्दे लेकर आती है, चुनाव के समय ईवीएम मशीन का खेल खेलती है।

दीपक बावरिया ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए सबको समान अधिकार दिए, किन्तु दो व्यक्ति, नरेन्द्र मोदी-अमित शाह, जिनसे इस देश को खतरा है, इस देश का विकास नहीं चाहते, वे तो भारतीय संविधान को ही बदलने में लगे हुए हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही 12-14 साल तक गांधी आश्रम नहीं गए हों, किन्तु कभी कोई विदेशी आता है तो वह गांधी जी के आश्रम में उन्हें ले जाते हैं, क्योंकि सच्चाई यही है कि देश का विकास, प्रगति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा से ही हुआ है और उनकी विचारधारा को कोई मिटा नहीं सकता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress deepak babriya, said, India has biggest, threat from, Modi, and Amit Shah
OUTLOOK 20 January, 2018
Advertisement