तेलंगाना में वरिष्ठ नेता पी सुधाकर रेड्डी ने छोड़ी कांग्रेस, भाजपा में होंगे शामिल
तेलंगाना में रविवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर बीजेपी जॉइन करने की इच्छा जताई है। इससे पहले उन्होंने पीएम को संबोधित एक पत्र भी लिखा था। इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मोदी दूसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
पूर्व मंत्री डीके अरुणा ने भी थाम लिया था बीजेपी का दामन
खम्मम जिले के वरिष्ठ नेता पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी सोमवार को हैदराबाद में होने वाली बीजेपी की रैली में पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कुछ दिनों पहले पूर्व मंत्री डीके अरुणा भी बीजेपी में शामिल हो गई थीं। वह बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर महबूबनगर से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा कांग्रेस के कम से कम 10 विधायक इसी महीने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो चुके हैं। दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में 119 में से कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं।