Advertisement
22 June 2017

कांग्रेस नेता का आरोप- घर के बाहर जबरन लिखा गया भाजपा का स्लोगन 'मेरा घर भाजपा का घर'

दरअसल, भोपाल के इलाके में हो रहे इस तरह के कारनामे पर स्थानीय लोगों ने भी विरोध जताते हुए कहा है कि ऐसा उनकी मर्जी के बिना किया गया। दुकानों की दीवारों और अन्य स्थानों पर भी नीले रंग से बड़े-बड़े अक्षरों में भाजपा का ये 'मेरा घर भाजपा का घर' नारा लिखा गया है।

 


Advertisement

एएनआई के मुताबिक, यह नारा कांग्रेस के कुछ नेताओं के घरों पर भी लिख दिया गया। इस मामले को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेता प्यारे खान ने कहा, 'मेरे घर के बाहर भी भाजपा का नारा लिख दिया गया है। मेरे घर वालों ने उन्हें मना किया था, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा किया। मैं उस समय घर पर नहीं था।'


वहीं, मामले को लेकर भाजपा नेता कार्यकर्ताओं की इस हरकत का बचाव करते दिख रहे हैं। राहुल कोठारी ने कहा, 'कार्यकर्ता ऐसी चीजें उत्साह में करते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गलत भी नहीं है क्योंकि इलाके में विकास हुआ है।'


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस नेता, आरोप, घर के बाहर, जबरन, 'मेरा घर भाजपा का घर', Congress leader, allegation, forcibly written, outside the house, 'Mera Ghar BJP ka Ghar'
OUTLOOK 22 June, 2017
Advertisement