Advertisement
21 November 2019

कांग्रेस ने लोकसभा में किया इलेक्टोरल बॉन्ड का विरोध, किया वॉकआउट

ANI

कांग्रेस ने गुरुवार को दूसरे दिन भी इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर संसद के दोनों सदन में विरोध जताया। इस दौरान विपक्ष के सांसद नारेबाजी करते हुए लोकसभा की वेल में आ गए। नारेबाजी करते हुए कई सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें सदन का अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी। कांग्रेस बॉन्ड में पारदर्शिता की मांग कर रही है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए कारोबारी और अमीर लोग सत्ताधारी पार्टी को चंदा देकर राजनीतिक हस्तक्षेप करेंगे। उधर, राज्यसभा में भी बॉन्ड और पीयूसी कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने समेत अन्य मुद्दों पर राज्यसभा में हंगामा हुआ।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में कहा, 'मैं इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। बॉन्ड के जरिए भ्रष्टाचार को छिपाया गया। यह योजना सिर्फ चुनावों तक सीमित थी, लेकिन 2018 में एक आरटीआई में सामने आया कि सरकार ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर आरबीआई को दरकिनार कर दिया।'

सरकार ने आरबीआई के सुझावों को दरकिनार किया

Advertisement

कांग्रेस ने एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के हवाले से आरोप लगाया है कि सरकार ने आरबीआई के सुझाव और चेतावनियों को दरकिनार किया। इसके अलावा चुनाव आयोग ने 2017 में इस स्कीम को आगे बढ़ा दिया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पीएमओ ने इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री के लिए स्पेशल विंडो खोलने के लिए कहा था। जबकि स्कीम केवल लोकसभा चुनाव तक ही सीमित थी। 

सरोगेसी बिल और प्रदूषण पर होगी चर्चा

राज्यसभा में आज लगातार तीसरे दिन सरोगेसी बिल और दिल्ली में प्रदूषण को लेकर चर्चा होगी। सभापति वेंकैया नायडू ने सभी सदस्यों को दोपहर 2 बजे सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। इसमें कमर्शियल सरोगेसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। यह विधेयक मानसून सत्र में लोकसभा से पारित हुआ था, जिसे मंगलवार को चर्चा के लिए उच्च सदन में रखा गया।

विपक्ष ने एनआरसी के मुद्दे पर हंगामा किया था 

लोकसभा ने बुधवार को चिट फंड संशोधन विधेयक, 2019 को पारित किया था। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष ने एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा के दौरान हंगामा किया था। संसद का शीतकालीन सत्र 17 नवंबर को शुरू हुआ, जो 13 दिसंबर तक चलेगा। इसी दौरान पहले दिन राज्यसभा का 250वां सत्र था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यों को संबोधित किया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, electoral bond, lok sabha, rajya sabha, lok sabha
OUTLOOK 21 November, 2019
Advertisement