Advertisement
28 March 2018

मेरा सौभाग्य कि मेरे बारे में झूठ फैलाकर लोग कमाते हैं रोजी-रोटी: राहुल गांधी

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कोबरापोस्ट के स्टिंग ‘ऑपरेशन 136’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने कहा कि वह उन लोगों से नफरत नहीं कर सकते जो झूठी खबरें दिखाकर उनके खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं।

कोबरापोस्ट द्वारा खुलासा करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं उन लोगों से कभी नफरत नहीं कर सकता जो झूठी खबरें दिखाकर और प्रकाशित कर मेरे खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कि मीडिया संस्थानों के लिए यह एक व्यापार का हिस्सा है। जैसा कि कोबरापोस्ट ने अपने स्टिंग में दिखाया।  

राहुल ने आगे कहा कि मैं खुशनसीब हूं की मेरे खिलाफ झूठ फैलाकर लोग अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं।

गौरतलब है कि 26 मार्च को वेबसाइट कोबरा पोस्ट ने ‘ऑपरेशन 136’ नाम से अपने स्टिंग में इस बात का पर्दाफाश किया था कि कई मीडिया समूह ‘हिन्दुत्व’ के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए पैसे लेकर राजनीतिक अभियान चलाने के लिए तैयार हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress President Rahul Gandhi, tweet, on Operation 136, done by Cobrapost
OUTLOOK 28 March, 2018
Advertisement