MP विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की 5वीं लिस्ट जारी, कांग्रेस में शामिल हुए सरताज को मिला टिकट
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में 17 उम्मीदवारों के नाम हैं। कांग्रेस की पांचवी लिस्ट में बीजेपी से अभी-अभी बगावत करने वाले सरताज सिंह को होशंगाबाद से टिकट दे दिया गया है। वो विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के खिलाफ मैदान में होंगे।
कांग्रेस ने एक सीट देवसर से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। देवसर से अब रामभजन की जगह वंशमणि वर्मा को टिकट दिया गया है। गोविंदपुरा से कृष्णा गौर की जगह गिरीश शर्मा को उतारा गया है।
यहां देखें पांचवी लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल-
इससे पहले कांग्रेस ने जारी की थी चौथी लिस्ट
कांग्रेस ने इससे पहले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 155, दूसरी में 16, तीसरी लिस्ट में 13 प्रत्याशियों और चौथी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय पर भरोसा जताते हुए पार्टी ने उन्हें वारासिवनी से टिकट दिया है। और अब आज कांग्रेस ने पांचवी लिस्ट जारी की है जिसमें पार्टी ने हाल ही में कांग्रेस में शामिल सरताज सिंह को जगह दी है।