कांग्रेस ने मोदी-ट्रंप के साझा बयान को बताया निराशाजनक
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के अमेरिकी दौरे से कुछ नहीं मिला। मनीष ने कहा कि ट्रंप और मोदी के साझा बयान में कहीं भी एच1-बी वीजा का उल्लेख तक नहीं है जबकि यह दोनों देशों के बीच रिश्ते में सबसे बड़ी अड़चन है।
Absolutely nothing has come out of the visit. Joint statement disappointing as there is nothing new in it: Manish Tewari,Cong #ModiTrumpMeet pic.twitter.com/5VfEa7WfIJ
— ANI (@ANI_news) 27 June 2017
मनीष ने कहा कि मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस्लामी आंतकवाद की व्याख्या हमारे यहां पाकिस्तान की सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंकवाद से बिल्कुल अलग है। ट्रंप ने अपने बयान में डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ उत्तर कोरिया का नाम लिया, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान का उल्लेख नहीं किया।
गौरतलब है कि व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के बाद अपना साझा बयान दिया, जिसमें आतंकवाद का खात्मा करने की बात कही है। इस दौरान इस पीएम मोदी ने आतंकवाद को पनाह देने वाले देश का नाम लिए बिना पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जहां दुनिया से इस्लामिक आतंक को खत्म करने की बात कही वहीं, पीएम मोदी ने सीमापार आतंकवाद का मुद्दा उठाया।