Advertisement
06 June 2018

कांग्रेस का आरोप, अर्थव्यवस्था की खराब हालत से सरकार बेखबर

File Photo

कांग्रेस ने बुधवार को अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों का हवाला देते हुए देश की आर्थिक स्थिति खराब होने का दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसको लेकर सरकार बेखबर है और रिजर्व बैंक दुविधा में है। कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था के लिए यही ‘अच्छे दिन’ हैं?

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा जनवरी-मई, 2018 के दौरान 41,216 करोड़ रुपये की निकासी की गई। चालू खाता घाटा 3.2 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया।’  उन्होंने दावा किया कि निर्यात गिर गया है, आयात और व्यापार घाटा बढ़ गया है।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था की इस स्थिति को लेकर सरकार बेखबर है और रिजर्व बैंक दुविधा में है।

Advertisement

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress says, Government, is unaware, of the poor condition, of the economy
OUTLOOK 06 June, 2018
Advertisement