Advertisement
18 February 2018

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस का आरोप, पीडीपी-BJP सरकार है दिशाहीन

File Photo

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष जीए मीर ने आरोप लगाया कि पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार दिशाहीन है। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीडीपी-भाजपा सरकार घटक दलों के अपने अपने एजेंडे में कोई साझा बिंदु नहीं होने के कारण दिशाहीन है।

जीए मीर ने कहा कि राज्य सरकार ने बस अनिश्चितता, अराजकता और भ्रम की स्थिति पैदा की। राज्य अबतक के सबसे बड़े कुशासन से गुजर रहा है। 

उन्होंने कहा कि राज्य में बिल्कुल विपरीत ध्रुव के सत्तारुढ़ सहयोगियों पीडीपी और भाजपा के अंतविरोधों एवं भिन्न निहित राजनीतिक हित के कारण नीतिगत पंगुता की स्थिति पैदा हो गई। तीन साल बीत गए, लेकिन भाजपा द्वारा जम्मू में और पीडीपी द्वारा कश्मीर में किया गया एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress says, PDP-BJP Government, Direction Less
OUTLOOK 18 February, 2018
Advertisement