Advertisement
11 July 2018

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोली कांग्रेस, लोगों की जेब पर डाका डालना मोदी सरकार के लिए आम बात

file photo

पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने कहा कि ‘जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार मस्त’ है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार छठे दिन बढ़े। पेट्रोल एक रुपये और डीजल 77 पैसे महंगा हुआ। यह आम आदमी की जेब पर डाका डालने वाली मोदी सरकार के लिए आम बात हो गई है।’

पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘जनता त्रस्त है, लेकिन मोदी सरकार मस्त है।’ सुरजेवाला ने आने वाले लोकसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘अब कुछ ही महीनों की बात है महंगाई की काली रात के बाद फिर नयी शुरुआत होगी।’


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: congress, targets, Modi government, over patrol, diesel, price, hike
OUTLOOK 11 July, 2018
Advertisement