Advertisement
09 October 2018

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट पर बोली कांग्रेस- मोदी जी, कुछ तो बात कीजिए, पुराना भाषण याद कीजिए

File Photo

रुपये में मंगलवार को दर्ज की गई रिकॉर्ड गिरावट को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी का पुराना भाषण याद दिलाया है। आज दोपहर रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 74.27 के स्तर पर पहुंच गई।

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को अपना वह पुराना भाषण याद करना चाहिए जिसमें उन्होंने तत्कालीन यूपीए सरकार पर हमला किया था।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘रुपया फिर से 74 के पार, मोदी सरकार अब हुई बेकार। अर्थव्यवस्था तार-तार हो गई है और महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी जी, कुछ तो बात कीजिए, पुराना भाषण याद कीजिए।’

Advertisement

जानिए कांग्रेस ने पुराने भाषण की क्यों दिलाई याद

पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब वह रुपये की गिरती कीमत और तेल की बढ़ती कीमत पर तब की सरकार पर सीधा हमला बोलते थे और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जवाब मांगा करते थे। सिर्फ मोदी ही नहीं, सुषमा स्वराज ने भी रुपए के भाव गिरने को इज्जत का गिरना बताया था।

 

 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress Targets, PM Modi, over rupee, slips, new low, touches, 74.27 to USD
OUTLOOK 09 October, 2018
Advertisement