रुपये में रिकॉर्ड गिरावट पर बोली कांग्रेस- मोदी जी, कुछ तो बात कीजिए, पुराना भाषण याद कीजिए
रुपये में मंगलवार को दर्ज की गई रिकॉर्ड गिरावट को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी का पुराना भाषण याद दिलाया है। आज दोपहर रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 74.27 के स्तर पर पहुंच गई।
रुपये में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को अपना वह पुराना भाषण याद करना चाहिए जिसमें उन्होंने तत्कालीन यूपीए सरकार पर हमला किया था।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘रुपया फिर से 74 के पार, मोदी सरकार अब हुई बेकार। अर्थव्यवस्था तार-तार हो गई है और महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी जी, कुछ तो बात कीजिए, पुराना भाषण याद कीजिए।’
जानिए कांग्रेस ने पुराने भाषण की क्यों दिलाई याद
पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब वह रुपये की गिरती कीमत और तेल की बढ़ती कीमत पर तब की सरकार पर सीधा हमला बोलते थे और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जवाब मांगा करते थे। सिर्फ मोदी ही नहीं, सुषमा स्वराज ने भी रुपए के भाव गिरने को इज्जत का गिरना बताया था।