Advertisement
31 July 2017

विधायकों को बंधक बनाने के आरोप पर कांग्रेस को देनी पड़ी सफाई

दरअसल, लखनऊ में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस द्वारा 44 विधायकों को बेंगलुरू भेजने वाले मामले पर कहा, ऐसा लगता है कि कांग्रेस अपने विधायकों पर विश्वास नहीं करती। अमित शाह ने कहा कि उन्हें कैदी क्यों बनाया गया है?

 

भाजपा अध्यक्ष के इस तरह के आरोपों के बाद कांग्रेस सांसद डीके शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरू में मौजूद सभी 44 विधायक अपनी मर्जी से यहां रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी विधायक स्वतंत्र रुप से रिसॉर्ट के अंदर और बाहर आ-जा सकते हैं। हम रिसॉर्ट में मौजूद किसी भी विधायक पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं दे रहे हैं और न ही हम किसी पर आपत्ति कर रहे हैं।

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने रविवार को बेंगलुरु में अपने 44 विधायकों को मीडिया के सामने परेड कराते हुए कहा कि सभी विधायक यहां अपनी मर्जी से आए हैं और उनसे उनके मोबाइल ले लिए जाने की खबरें झूठी हैं। गोहिल ने कहा कि हम लोकतंत्र की रक्षा करने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

दरअसल, शक्ति सिंह गोहिल ने भाजपा पर कांग्रेस को तोड़ने के साम, दाम, दंड, भेद समेत हर तरह के हठकंडे अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजनीति में विरोधी को कमजोर करने के लिए तमाम तरीके अपनाए जाते हैं, लेकिन भाजपा सारी मर्यादाओं को तोड़ रही है और निचले स्तर पर जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारी मिशनरी का दुरुपयोग कर रही है। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, give clarification, after charges, making hostage, legislators
OUTLOOK 31 July, 2017
Advertisement