Advertisement
25 July 2017

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने कहा- चुनावी बॉन्ड में पारदर्शिता लाए मोदी सरकार

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को लिखे एक पत्र में इस प्रक्रिया में ज्यादा पारदर्शिता लाने की मांग की है ताकि मतदाता जान सकें कि किन लोगों ने पार्टियों को चंदा दिया है। मोती लाल वोरा ने कहा कि चुनावी बॉन्ड में पारदर्शिता आने से मतदाता यह भी जान सकेंगे कि किस राजनीतिक पार्टी को, कितना चंदा दिया गया है।

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने कहा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को अपने बजट भाषण में एक ऐसी योजना लाने की बात कही थी जिससे चुनावी फंडिंग में पारदर्शिता आएगी। वोरा ने कहा कि वित्त मंत्री के भाषण से यह अर्थ लगाया जा सकता है कि चंदा देने वाले का नाम सिर्फ बॉन्ड जारी करने वाले बैंक को पता चल सकेगा और किस राजनीतिक पार्टी को चंदा दिया गया, इसकी जानकारी भी सिर्फ आयकर विभाग को होगी।

वोरा ने कहा कि इसका प्रभाव यह होगा कि सिर्फ सरकार को चंदा देने वाले और चंदा प्राप्त करने वाले के बारे में पता होगा और लोग नहीं जान पाएंगे किस राजनीतिक पार्टी को किसने कितनी रकम दान की। उन्होंने कहा कि जेटली के इस तरह के भाषण से मुझे डर है कि चुनावी फंडिंग में तो पारदर्शिता नहीं ही आएगी, बल्कि यह पूरी तरह अपारदर्शी व्यवस्था बन जाएगी। वोरा ने कहा कि जेटली की ओर से तैयार योजना के प्रस्तावों के अध्ययन के बाद ही कांग्रेस अपना विस्तृत नजरिया पेश कर पाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress treasurer said, Modi government, brought transparency, election bonds
OUTLOOK 25 July, 2017
Advertisement