कांग्रेस ने ट्वीट किया आसाराम संग मोदी का वीडियो, साधा निशाना
नाबालिग से बलात्कार के आरोप में आसाराम को दोषी करार दिया गया है। जोधपुर एससी/एसटी कोर्ट के इस फैसले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। इस बीच कांग्रेस ने आसाराम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो को ट्वीट कर हमला बोला है। कांग्रेस ने वीडियो के साथ ट्वीट किया कि व्यक्ति की पहचान उसकी संगत से ही होती है।
कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आसाराम को साथ में दिखाया गया है। इसमें आसाराम की प्रशंसा करते हुए उनके भाषण का अंश भी दिखाया गया है। मोदी कह रहे हैं कि जीवन में जब उन्हें कोई नहीं जानता था, उस समय से बापू का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहा है।
वहीं, वीडियो में आसाराम भी नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। आसाराम कह रहे हैं कि जब धर्मसत्ता और राजसत्ता मिलती है, तो प्रजा का बेड़ा पार हो जाता है।
बता दें कि नरेन्द्र मोदी अकेले नहीं हैं जो आसाराम के कार्यक्रमों में शामिल होते थे। बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला भी आसाराम के कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं।
"A man is known by the company he keeps" - Aesop's fables #AsaramVerdict pic.twitter.com/CTOQ8HKJ1O
— Congress (@INCIndia) April 25, 2018