Advertisement
19 November 2017

इंदिरा की जन्मशती पर बोले राहुल- दादी, मुझे आपसे ताकत मिलती है

इंदिरा गांधी की गोद में राहुल गांधी. दाएं. (फोटो साभार- विकीपीडिया)

19 नवंबर को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म के सौ साल पूरे हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी इस मौके को जोर-शोर से मना रही है। शनिवार को दिल्ली में ‘इंदिरा- ए लाइफ ऑफ करेज’ नाम से प्रदर्शनी का उद्घाटन दिल्ली की पूर्व सीएम शीली दीक्षित ने किया।

वहीं आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी दादी को याद किया।

उन्होंने लिखा, 'दादी, मैं आपको बहुत ही प्यार और खुशी से याद करता हूं। आप मेरी मार्गदर्शक हैं। आपसे मुझे ताकत मिलती है।'

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इंदिरा गांधी को याद किया।


वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रणब मुखर्जी ने इंदिरा गांधी को शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी।

वहीं इस मौके पर ट्विटर पर लोग #Indira100 पर इंदिरा गांधी को याद कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया-

कभी मत थको, कभी मत हारो, कभी मत रुको। नए भविष्य के निर्माण के लिए खड़े हो। भारत प्रथम, भारत हमेशा। यह इंदिरा थीं।

वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इंदिरा गांधी के दोनों पक्षों की तरफ ध्यान दिलाते हुए लिखा-

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, rahul gandhi, indira gandhi, congress, shakti sthal, rajdeep sardesai
OUTLOOK 19 November, 2017
Advertisement