इंदिरा की जन्मशती पर बोले राहुल- दादी, मुझे आपसे ताकत मिलती है
19 नवंबर को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म के सौ साल पूरे हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी इस मौके को जोर-शोर से मना रही है। शनिवार को दिल्ली में ‘इंदिरा- ए लाइफ ऑफ करेज’ नाम से प्रदर्शनी का उद्घाटन दिल्ली की पूर्व सीएम शीली दीक्षित ने किया।
वहीं आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी दादी को याद किया।
उन्होंने लिखा, 'दादी, मैं आपको बहुत ही प्यार और खुशी से याद करता हूं। आप मेरी मार्गदर्शक हैं। आपसे मुझे ताकत मिलती है।'
I remember you Dadi with so much love and happiness. You are my mentor and guide. You give me strength. #Indira100
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 19, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इंदिरा गांधी को याद किया।
Tributes to former PM Mrs. Indira Gandhi on her birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2017
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रणब मुखर्जी ने इंदिरा गांधी को शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी।
Delhi: Former PM Manmohan Singh and Congress VP Rahul Gandhi pay tribute to #IndiraGandhi on her birth anniversary pic.twitter.com/Gncpb2CJoa
— ANI (@ANI) November 19, 2017
वहीं इस मौके पर ट्विटर पर लोग #Indira100 पर इंदिरा गांधी को याद कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया-
कभी मत थको, कभी मत हारो, कभी मत रुको। नए भविष्य के निर्माण के लिए खड़े हो। भारत प्रथम, भारत हमेशा। यह इंदिरा थीं।
Never tire, never give-in, never stop!
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) November 19, 2017
Surge, Strive, Struggle, Serve & Stand up - to shape a new future!
India first & India always.
That was Indiraji! #Indira100 pic.twitter.com/hZ5EMcWsv3
वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इंदिरा गांधी के दोनों पक्षों की तरफ ध्यान दिलाते हुए लिखा-
Indira Gandhi: only post Indep leader to have split one country, annexed a state, expanded India! Also, only leader to declare Emergency, suspend Indiv rights! Take your pick! #Indira100
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) November 19, 2017