PM मोदी की जाति पूछ घिरे सीपी जोशी, राहुल गांधी के कहने पर मांगी माफी
राजस्थान की एक चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने आखिरकार अपने बयान पर खेद प्रकट किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जोशी के इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई थी और उनसे खेद प्रकट करने को कहा था।
सीपी जोशी के बयान को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के मूल्यों के विपरीत बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए जो किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाएं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मुझे यकीन है कि जोशी जी को अपने इस बयान पर गलती का एहसास होगा, पार्टी के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।
जानें क्या है मामला
दरअसल, राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. सीपी जोशी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। सीपी जोशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यह अधिकार किसने दिया कि वो बताएं कि कांग्रेसी हिंदू नहीं हैं।
भाजपा को धर्म प्रमाण-पत्र जारी करने का अधिकार किसने दिया?
राजस्थान के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी ने कहा कि अगर धर्म के बारे में कोई जानता है तो वो पंडित और ब्राह्मण ही हैं। जोशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा में एक चुनावी सभा के दौरान कहा, ‘वो कहते हैं कि एक कांग्रेसी हिंदू नहीं हो सकता। उन्हें ऐसे प्रमाण-पत्र जारी करने का अधिकार किसने दिया? क्या उन्होंने कोई विश्वविद्यालय खोला है? अगर धर्म के बारे में कोई जानता है तो वो पंडित/ब्राह्मण हैं’।
‘हर किसी को अपने धर्म के पालन का अधिकार है’
सीपी जोशी ने इस सभा में आगे कहा, ‘उमा भारती एक लोधी हैं और वो हिंदू धर्म की बात करती हैं। मोदी जी हिंदू धर्म की बात करते हैं। सिर्फ ब्राह्मण ही हैं जो इसके बारे में बात नहीं करते। देश को भ्रमित किया जा रहा है। धर्म और शासन दो अलग-अलग चीजें हैं। हर किसी को अपने धर्म के पालन का अधिकार है’।
भाजपा अक्सर कांग्रेस पार्टी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाती रही है
गौरतलब है कि भाजपा नेता अक्सर कांग्रेस पार्टी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगातक रहे हैं। यही नहीं कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के ब्राह्मण होने पर सवाल किया था। पात्रा ने कहा था, ‘उज्जैन जा रहे राहुल गांधी जी से हम पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं? आप कैसे जनेऊधारी हैं, क्या गोत्र है आपका’?
Uma Bharti is a Lodhi, and she talks about Hinduism, Modi ji talks about Hinduism. Its only Brahmins who don't talk about it. The country is being misled. Religion and governance are 2 different things. Everyone has the right to practice their religion: CP Joshi, Congress https://t.co/dD3Umquyo4
— ANI (@ANI) November 23, 2018
They say a Congressi can't be a Hindu, who gave them the authority to issue certificates? Have they opened a university? If anyone knows about religion then its pandits/brahmins: CP Joshi, Congress in Rajasthan's Nathdwara (21.11.18) pic.twitter.com/jbIGAqwAFi
— ANI (@ANI) November 23, 2018