दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे पूर्व सांसद संदीप दीक्षित
कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पहली सूची जारी कर दी। इसमें पार्टी ने 21 उन्मीदवारों के नाम का एलान किया है। नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित चुनाव लड़ेंगे। वहीं,दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से मैदान में उतारा है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने पहली सूची में पटपड़गंज से अनिल चौधरी को टिकट दिया है। उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा से होगा। कांग्रेस ने सीलमपुर से अब्दुल रहमान को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके खिलाफ आप ने जुबैर चौधरी को टिकट दिया है। मुस्तफाबाद से कांग्रेस ने अली मेहदी को टिकट दिया है, उनका मुकाबला आप के आदिल अहमद खान से होगा।
इसके अलावा कांग्रेस ने नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नागलोई जाट से रोहित चौधरी, सलीमगढ़ से प्रवीन जैन, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारून यूसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा, द्वारका से आदर्श शास्त्री, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजेंद्र तंवर, अंबेडकर नगर से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गार्वित सिंघवी, पटपड़गंज से अनिल कुमार को उम्मीदवार दिया है।
देखें पूरी लिस्ट, कौन कहां से उम्मीदवार