Advertisement
13 October 2017

मेट्रो किराया बढ़ोतरी के विरोध में आज कांग्रेस निकालेगी ‘सेव मेट्रो रथ’

File Photo

दिल्ली मेट्रों के बढ़े किराए को लेकर हो रहे विरोध के बीच अब दिल्ली कांग्रेस भी किराया बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर ‘सेव मेट्रो रथ’ नाम से एक मुहीम चलाने जा रही है।

कांग्रेस पार्टी की दिल्ली इकाई ने हाल में मेट्रो ट्रेन के किरायों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ आज यहां मेट्रो स्टेशनों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।  

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन ने गुरूवार को ‘रथ’ का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि कल यानी शुक्रवार सुबह 9 बजे यह रथ अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और बीजेपी ने मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी करके दिल्ली के लोगों के लिए दिवाली को दु:खद बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां ‘गंदी राजनीति’ में शामिल हैं और दिल्ली मेट्रो को ‘बर्बाद’ कर देंगी।

Advertisement

बता दें कि मेट्रो किराए की बढ़ी कीमतें मंगलवार यानी 10 अक्टूबर से  प्रभावी हो गईं और पांच किलोमीटर के बाद सभी यात्राओं में 10 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Congress, Save Matro Rath, Protest, Start
OUTLOOK 13 October, 2017
Advertisement