Advertisement
04 September 2019

डीके शिवकुमार की याचिका खारिज, 13 सितंबर तक रहेंगे ईडी की हिरासत में

File Photo

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज करते हुए उन्हें 13 सितंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीके शिवकुमार की 14 दिन की कस्टडी मांगी थी। ईडी की कस्टडी में रोज आधा घंटे परिजन और वकील डी के शिवकुमार से मिल सकते हैं। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

सुनवाई के दौरान ऐडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) के एम नटराजन ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग को जांच के दौरान विभिन्न जगहों से कई अहम दस्तावेज और पैसे मिले हैं। डीके शिवकुमार के वकील ने कोर्ट में दो अर्जी दाखिल की थीं। पहली अर्जी में रिमांड को चुनौती दी गई और दूसरी में जमानत याचिका दाखिल की गई थी। हिरासत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन किया और बंद का आह्वान किया।

नाजुक मोड़ पर है जांच

Advertisement

एएसजी ने कहा, डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है। कैश जिस तरीके से मिला है उससे साफ जाहिर होता है कि इन्होंने अपने पद का फायदा उठाया। इनके साले का भी बयान लिया गया। इनकी संपत्ति में बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है, जांच अभी नाजुक मोड़ पर है।

आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे

ईडी की ओर से पेश एएसजी ने कहा, आरोपी को कस्टडी में लेकर पूछताछ करना बहुत जरूरी है। हमें जांच के दौरान कई लोगों से आरोपी का आमना-सामना कराना है ताकि मामले का निष्कर्ष सही तरीके से निकले। इसके अलावा आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वो जांच को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

'दे रहे गोलमोल जवाब'

उन्होंने कहा, जांच के दौरान जब मिले कैश के बारे में पूछा गया तो गोल मटोल जवाब देते हैं इसलिए हमें 14 दिन की कस्टडी चाहिए, जो बहुत जरूरी है। कोर्ट के आगे ईडी ने कहा कि हमने इस मामले में जानकारी सीबीआई के साथ भी साझा की है। हमारे पास इतने सबूत है कि आरोपी को मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत सजा हो सकती है।

सिंघवी बोले-स्वतंत्रता दांव पर

वहीं डीके शिवकुमार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, आरोपी की स्वतंत्रता दांव पर है। अफसर शाम चार बजे रेडिमेड एप्लिकेशन के साथ कोर्ट में पेश होते हैं। सिंघवी ने कहा, जांच अधिकारी के पास इस केस में अपने सवाल नहीं होते। उन्हें सवाल दिए जाते हैं। चार दिन लगातार 34 घंटे पूछताछ की गई है। आरोपी जांच में शामिल हुए। 3 सितंबर को 9 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया जो कैश मिला था, वह आईटी डिपार्टमेंट की रेड में मिला था।

'एजेंसी हर मामले में कर रही ऐसा'

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, आजकल एजेंसी हर मामले में ऐसा कर रही है। रिमांड पेपर में कहते हैं कि सहयोग नहीं कर रहे हैं, क्या वह ईडी के दफ्तर में ऐसे ही चले जाते है? 33 घंटे से ज्यादा की पूछताछ हो चुकी है। आप उनका स्टेटमेंट मंगा लीजिए। क्या किसी सवाल पर डीके शिवकुमार ने जवाब देने से इनकार कर दिया। सच्चाई क्या होती है? कोई जांच अधिकारी बता पाएगा कौन सच बोल रहा है।

क्या है मामला

डीके शिवकुमार को ईडी ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। डीके शिवकुमार 2016 की नोटबंदी के दौरान चर्चा में आए थे। आयकर विभाग और ईडी लंबे समये से उनके आर्थिक लेन-देन की जांच कर रही थी। दो अगस्त, 2017 को नई दिल्ली स्थित आवास पर आयकर ने छापा मारा था, जिसमें 8.59 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे।

इसके बाद आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता और उनके चार दूसरे सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आयकर विभाग के आरोपपत्र के आधार पर ईडी ने शिवकुमार के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। डीके शिवकुमार ने कहा है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा उनके खिलाफ राजनैतिक बदले की भावना से काम कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, Rouse Avenue court, Karnataka Congress, DK Shivakumar, ED remand, 13th September
OUTLOOK 04 September, 2019
Advertisement