Advertisement
11 December 2017

पीएम मोदी के चुनावी भाषणों से गायब है विकास का एजेंडा: शिवसेना

File Photo

शिवसेना ने सोमवार को यह कहते हुए अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी पर गुजरात चुनाव में निचले स्तर तक उतर आने का आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषणों से विकास का एजेंडा गायब है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, मोदी ने खुद को छोटा बना लिया है। हम मोदी को देश और हिंदुओं का अभिमान समझते हैं, लेकिन अब वह गुजरात की अस्मिता की बेड़ियों में बंध गए हैं। शिवसेना ने कहा, गुजरात चुनाव में मोदी राष्ट्रीय नेता कम, क्षेत्रीय नेता ज्यादा बन गए हैं। उसने कहा कि बीजेपी प्रायोजित चुनाव आयोग में ईवीएम घोटाले की शिकायत करना व्यर्थ है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में विपक्षी दलों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, लेकिन आयोग ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था।

Advertisement

बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने कहा कि गुजरात चुनाव का प्रचार अभियान बहुत चर्चित विकास एजेंडे पर केंद्रित होना चाहिए था लेकिन, गुजरात में प्रधानमंत्री के भाषणों से यह बिंदु गायब है। अपने गृह राज्य में प्रधानमंत्री अपने चुनाव भाषणों में कभी भावुक तो कभी आक्रामक नजर आते हैं। यह वही राज्य है जिसने हमें यह प्रधानमंत्री दिया और जहां बीजेपी ने 22 साल शासन किया। बीजेपी आखिर चुनाव प्रचार अभियान में निचले स्तर तक क्यों चली गई।

शिवसेना ने कहा, जब महाराष्ट्र चुनाव में हमने अफजल खान का उल्लेख किया था, तब बीजेपी ने ऐतराज करते हुए कहा था कि हम चुनाव प्रचार में नीचे के स्तर तक चले गए। लेकिन मोदी ने खुद ही गुजरात चुनाव प्रचार अभियान में मुगल शासन का जिक्र किया।

बता दें कि वर्ष 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने नेताओं को अफजल खान की औलाद कहने पर शिवसेना से माफी मांगने की मांग की थी। शिवसेना ने यह भी कहा कि जब ऐसा विश्वास हो चला है कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का प्रमुख बनाए जाने के बाद बीजेपी के लिए चुनाव में जीत आसान हो गई है तो फिर शीर्ष बीजेपी नेता उनके खिलाफ गुजरात में चुनाव प्रचार क्यों कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Development, plank, missing, PM, Gujarat poll, speeches, Shiv Sena
OUTLOOK 11 December, 2017
Advertisement