Advertisement
21 August 2024

दिल्ली के द्वारका में एक मकान में व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला, पत्नी पर हत्या का संदेह

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव उसके किराए के मकान से बरामद हुआ। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है कि सचिन नाम के व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी काव्या ने की है, जो लापता है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को मिली सूचना में आरोप लगाया गया कि एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस डाबरी इलाके के चाणक्य प्लेस-2 पहुंची जहां एक मकान में सचिन का सड़ा-गला शव मिला। उन्होंने बताया कि अपराध और फोरेंसिक दल जांच के लिए मौके पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि काव्या ने घरेलू हिंसा के चलते 17 और 18 अगस्त की मध्य रात्रि को सचिन को मार डाला। उन्होंने बताया कि काव्या लापता है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Doctor rape-murder case, Doctors' strike, continues, Bengal, health services, affected
OUTLOOK 21 August, 2024
Advertisement