Advertisement
11 May 2019

लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में हैं नेताओं के ये हमशक्ल

Social Media

लोकसभा चुनाव अपने आखिरी चरणों की तरफ बढ़ चला है। इस बीच कई रोचक चीजें देखने को मिल रही हैं। कई नेताओं के हमशक्ल चर्चा में आ रहे हैं। दिल्ली में पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का हमशक्ल दिखायी दिया। इसे आम आदमी पार्टी ने मुद्दा भी बनाया। वहीं, उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल भी नजर आया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के हमशक्ल भी चर्चा में रह चुके हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जब गोरखपुर में चुनावी रैली के लिए पहुंचे तो उनके मंच में भगवावेशधारी एक शख्स था, जो योगी आदित्यनाथ जैसा लग रहा था। इन शख्स का नाम सुरेश ठाकुर है। अखिलेश लगातार अपने मंचों पर योगी के हमशक्ल को लेकर घूम रहे हैं। योगी के गढ़ गोरखपुर में भी उन्होंने ऐसा ही किया। इस दौरान चुनावी मंच से अखिलेश ने योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला भी बोला। अखिलेश ने कहा कि 'चौकीदार' के साथ-साथ 'ठोकीदार' को भी हटाना है। इस दौरान योगी के हमशक्ल को मंच पर खड़ा कर अखिलेश ने चुटकी भी ली। अखिलेश ने कहा, 'अगली बार यह अंदर और वह (योगी आदित्यनाथ) बाहर। यह डबल रोल है। किसी को पता नहीं चलेगा और चुपचाप उनकी जगह ले लेंगे।'

गौतम गंभीर पर 'आप' ने लगाया हमशक्ल से प्रचार कराने का आरोप

Advertisement

दिल्ली में आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच घमासान मचा हुआ है। इसी बीच ‘आप’ ने गंभीर पर एक और आरोप लगाया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि, गंभीर अपने रोड शो में एसी कार में बैठे थे, जबकि जनता उनके हमशक्ल को गंभीर समझकर मालाएं पहना रही थी। इसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

गौतम गंभीर के इस हमशक्ल का नाम गौरव अरोड़ा और इसे कांग्रेस का नेता बताया जा रहा है। सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये कांग्रेस और बीजेपी की महामिलावट है। गौतम गम्भीर एसी गाड़ी में नीचे बैठे हैं। उन्हें धूप में समस्या है। उनकी जगह उनका हमशक्ल कैप लगाकर खड़ा है। कार्यकर्ता 'डुप्लीकेट' को गौतम गम्भीर समझकर माला पहना रहे हैं और जो डुप्लीकेट है वो असल में कांग्रेसी नेता है।‘

मनीष सिसोदिया ने दुर्गेश पाठक नाम के एक शख्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये लिखा है। दुर्गेश पाठक ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘गौतम गंभीर का डुप्लीकेट गौरव अरोड़ा है, जो कि कांग्रेस का 2017 MCD चुनाव का वार्ड 96N से उम्मीदवार था। तो सवाल ये है कि कांग्रेस और अजय माकन बीजेपी की क्यों मदद करना चाहते है? क्या डील हुई है?’

 इस पर गौतम गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा, ‘निश्चित हार के डर से आप को रोज कोई ना कोई बहाना मिल जाता है। आज उन्हें मेरा क्लोन मिल गया।‘

पीएम मोदी के हमशक्ल

इससे पहले पीएम मोदी के हमशक्ल के रूप में अभिनंदन त्रिपाठी चर्चा में आए थे। वह पहले मोदी के समर्थक भी थे लेकिन बाद में वह उनके विरोधी हो गए। उन्होंने लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया था और नामांकन पत्र भी दाखिल किया था लेकिन नामांकन पत्र में कई गलतियां होने की वजह से उनका पर्चा खारिज हो गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Duplicates, gautam gambhir, yogi adityanath, pm narendra modi, lok sabha elections
OUTLOOK 11 May, 2019
Advertisement