Advertisement
09 December 2017

ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों का जवाब दे चुनाव आयोग: उमर

File Photo

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने शनिवार को चुनाव आयोग से कहा कि वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन्स (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों का जवाब दे।

अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, ईवीएम से जुड़ी साजिश की बातों को मैं बेहद संशय की नजर से देखता रहा हूं, लेकिन ईवीएम मशीनों और उनके गलत न होने पर मेरा अटूट विश्वास अब दरकने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों के संदर्भ में यह बातें कर रहे थे।

उमर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग कदम उठायेगा और मतदान मशीनों की विश्वसनीयता को लेकर उससे पूछे जा रहे सवालों का जवाब देगा।

Advertisement

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इस दौरान कई जगहों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। जिसके बाद कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से इस मामले में कदम उठाने का आग्रह किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: EC, address, queries, related, working, EVMs, Omar
OUTLOOK 09 December, 2017
Advertisement