Advertisement
02 April 2018

यूपी और बिहार में विधान परिषद का द्विवार्षिक चुनाव 26 अप्रैल को

file photo

उत्तर प्रदेश और बिहार में विधान परिषद की दो दर्जन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 26 अप्रैल को होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश की 13 और बिहार की 11 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना नौ अप्रैल को जारी की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित 13 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल पांच मई को और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित 11 सदस्यों का कार्यालय छह मई को ख़त्म हो रहा है।
चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख़ 16 अप्रैल तय की गई है, जबकि 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख़ 11 अप्रैल होगी। मतदान 26 अप्रैल को होगा और इसी दिन शाम को पांच बजे मतगणना होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। आयोग ने दो मई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य तय किया है।

उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा अंबिका चौधरी, उमर अली खान, मोहसिन रजा, नरेश चंद्र उत्तम, मधु गुप्ता, डॉ. महेद्र कुमार सिंह, चौधरी मुश्ताक, राजेंद्र चौधरी, राम शक्ल गुर्जर, डॉ. विजय यादव, डॉ. विजय प्रताप और सुनील कुमार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। बिहार में नीतीश और राबड़ी के अलावा उप मुख्यमत्री सुशील कुमार मोदी, उपेंद्र प्रदास, चंद्रेश्वर प्रसाद, मंगल पांडेय, राजकिशोर सिंह कुशवाहा, सत्येंद्र नारायण सिंह, संजय सिंह का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके अतिरिक्त छह जनवरी 2016 को अयोग्य घोषित किए गए नरेंद्र सिंह की सीट पर चुनाव कराया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Election, legislative, council, up, bihar, akhilesh, nitish
OUTLOOK 02 April, 2018
Advertisement