Advertisement
01 August 2019

थम नहीं रहीं आजम खान की मुश्किलें, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

File Photo

समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान की मुश्किलें इन दिनों कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आजम खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत केस दर्ज किया है। आजम उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और रामपुर के मौजूदा सांसद हैं। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने उनके खिलाफ अवैध कब्जे को लेकर मामले दर्ज किए थे। उनकी जौहर यूनिवर्सिटी पर भी बीते दो दिन छापेमारी हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के पुस्तकालय से 2500 चोरी की किताबें जब्त की जा चुकी हैं।

बेटा 24 घंटे में दूसरी बार हिरासत में

पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई में बाधा डालने और धारा 144 तोड़ने पर आजम के विधायक बेटे अब्दुल्ला खान को गुरुवार को 24 घंटे में दूसरी बार हिरासत में ले लिया गया। रामपुर में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रशासन ने जिले की सीमाएं सील कर सपा नेताओं को रामपुर में घुसने से रोक दिया। एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि कांवड़ यात्रा और बकरीद के मद्देनजर रामपुर में निषेधज्ञा लागू की गई है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी शख्त को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Enforcement Directorate, Azam Khan, Money Laundering Act 2002
OUTLOOK 01 August, 2019
Advertisement