Advertisement
30 March 2017

'तत्काल प्रभाव से किसानों का कर्ज माफ करे फडणवीस सरकार'

google

शिवसेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को जहां किसानों की कर्ज माफी के लिए 63 हजार करोड़ रुपये की जरूरत होगी, तो वहीं फडणवीस सरकार को ऐसा करने के लिए 30 हजार करोड़ रुपये आवश्यकता होगी।

शिवसेना के अनुसार, महाराष्ट्र समेत देश भर के किसानों में संभ्रम का माहौल है, जिसे तत्काल प्रभाव से खत्म किए जाने की जरूरत है। ऐसे में इसे एक बार में ही खत्म कर देना चाहिए।

शिवसेना ने आरोप लगाया है कि फडणवीस सरकार स्थायी समाधान के बजाय अल्पमत में रहने वाली सरकार के बचाव में लगी है। इस मुद्दे पर कोर कमिटी की बैठक आयोजित करा कर मध्यावधि चुनाव के शिगूफे छोड़े जा रहे हैं। शिवसेना ने कहा कि कर्ज तले दबे राज्य भर के किसानों की जिंदगी दिन-प्रतिदिन श्मसान होती जा रही है।

Advertisement

शिवसेना ने आरोप लगाया कि भाजपा को अभी सिर्फ खुद की राजनीति की चिंता है। ऐसे में फडणवीस सरकार का इस प्रक्रम से बाहर निकलना ही किसानों के लिए हितकारी साबित होगा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: किसान, कर्ज माफ, फडणवीस सरकार, Fadnavis government, forgive, debts, farmers, immediate effect
OUTLOOK 30 March, 2017
Advertisement