Advertisement
01 July 2024

मध्य दिल्ली में नाले का पानी सड़कों पर आ जाने की समस्या का समाधान खोजें: अधिकारियों को आतिशी का निर्देश

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भारी बारिश के दौरान मध्य दिल्ली से होकर गुजरने वाले नालों में पानी भरकर सड़कों पर आ जाने की समस्या का समाधान खोजने के लिए सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया।

दिल्ली में 28 जून को जब रिकॉर्ड तोड़ 228 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई तो नालों में पानी भरकर सड़कों पर आ गया, जिस कारण आसपास के इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई।

 

Advertisement

आतिशी ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर नालों का निरीक्षण किया।

 

आप की वरिष्ठ नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”आईटीओ के पास मौजूद नाला संख्या12 से मध्य दिल्ली का पानी यमुना में जाता है। 28 जून को जब 228 मिमी बारिश हुई तो नाले में पानी भर गया, जिस कारण आसपास के इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई।”

 

उन्होंने कहा, ”आज महापौर शैली ओबरॉय और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस नाले का निरीक्षण किया और नालों को भरने से रोकने के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक समाधान करने के निर्देश दिए।”

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Solution, sewer water overflowing, central Delhi, Atishi's instructions, officials
OUTLOOK 01 July, 2024
Advertisement