Advertisement
18 March 2025

महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए महायुति के पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

file photo

महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए मंगलवार को सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए, जिसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं। विपक्षी दलों ने 27 मार्च को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संदीप जोशी, संजय केनेकर और दादाराव केचे, शिवसेना के चंद्रकांत रघुवंशी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संजय खोडके विधानमंडल के ऊपरी सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए, क्योंकि समय सीमा समाप्त होने तक विपक्षी दलों से किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।

इसके साथ ही, राज्य में एक पति-पत्नी की जोड़ी एक ही समय में राज्य विधानमंडल के दो सदनों के सदस्य होंगे। सुलभा खोडके अमरावती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी विधायक हैं, जबकि उनके पति संजय खोडके अब उच्च सदन के सदस्य हैं।

Advertisement

पिछले साल विधानसभा चुनाव जीतने वाले मौजूदा सदस्यों के बाद परिषद की कुल पांच सीटें खाली हो गई थीं। शिवसेना की अमशा पदवी, एनसीपी के राजेश विटेकर और भाजपा के प्रवीण दटके, गोपीचंद पडलकर और रमेश कराड परिषद के निवर्तमान सदस्य थे। पुणे जिले के दौंड से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश म्हेत्रे ने अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन 10 विधायकों का अनिवार्य समर्थन हासिल करने में असफल रहे। विपक्ष के पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त संख्या न होने के कारण, सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों का चुनाव एक औपचारिकता मात्र रह गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 18 March, 2025
Advertisement