Advertisement
31 December 2018

मनमोहन सिंह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री रहे: कांग्रेस के पूर्व नेता शंकर सिंह बाघेला

File Photo

गुजरात कांग्रेस के पूर्व नेता शंकर सिंह वाघेला ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ‘दुनिया’ के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने प्रचार पाने की लालसा के बगैर देश के लिए कड़ी मेहनत की। वाघेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के नाम पर जनता का पैसा बर्बाद करने और ‘खुद का प्रचार’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने ओबीसी समुदाय के कल्याण के लिए 10 हजार करोड़ रूपये सहायता की मांग की।

मोदी सरकार ने 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा विज्ञापनों पर उड़ा दिया

अहमदाबाद से 38 किलोमीटर दूर खेड़ा जिले के फगवेल में वाघेला ने ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस (केंद्र) सरकार ने (2018-19 में) ओबीसी समुदाय के कल्याण के लिए केवल 1800 करोड़ रूपये आवंटित किया। इसके क्या मायने हैं? आपने 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा विज्ञापनों पर उड़ा दिया। आपने इसे समुदाय (ओबीसी) को क्यों नहीं दिया?’

Advertisement

'सिंह ने 10 साल तक आर्थिक सुस्ती से देश को बचाया'

फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का हवाला देते हुए वाघेला ने कहा कि मनमोहन सिंह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री रहे। वाघेला ने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस छोड़ दी थी। मोदी द्वारा ‘मौनी बाबा’ कहकर सिंह की आलोचना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘मनमोहन सिंह ने 10 साल तक आर्थिक सुस्ती से देश को बचाया। उन्होंने अपनी तस्वीरें प्रकाशित करवाने या भाषण देने का काम नहीं किया। आप खामोश हैं, वह नहीं थे। उनका काम खुद बोलता है।’

नोटबंदी और जीएसटी के कारण देश 15 साल पीछे जा चुका है

मोदी का नाम लिए बिना वाघेला ने 2014 से सत्ता में आने के बाद से उनकी सरकार द्वारा किये गए कार्यों को बताने को कहा। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने काम करने के लिए आपको पांच साल दिए। लेकिन, आपने लोगों का मजाक बनाया। पूरा देश बर्बाद हो चुका है। (नोटबंदी और जीएसटी के कारण) देश 15 साल पीछे जा चुका है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Manmohan Singh, world's best PM, Former Gujarat Congress leader, Shankersinh Vaghela
OUTLOOK 31 December, 2018
Advertisement