Advertisement
30 January 2019

राहुल के दावे को पर्रिकर ने किया खारिज, कहा- 5 मिनट की मुलाकात में नहीं हुई राफेल पर बात

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। दिल्ली में यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने राफेल डील को बदलते समय रक्षा मंत्री से भी नहीं पूछा था। राहुल ने कहा, 'मैं कल पर्रिकर जी से मिला था। पर्रिकर जी ने स्वयं कहा है कि डील बदलते समय पीएम ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था।' हालांकि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राहुल के इस दावे का खंडन किया है।

पर्रिकर का पलटवार, राफेल पर चर्चा नहीं हुई

मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष के आरोप पर पलटवार करते हुए एक पत्र के जरिए राहुल के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे काफी निराशा हुई कि आपने (राहुल गांधी) इस मुलाकात को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया। आपने मेरे साथ 5 मिनट बिताए। इस दौरान न तो आपने राफेल का कोई जिक्र किया और न हमने इससे संबंधित कोई चर्चा की।'

Advertisement

कल पणजी में मिले थे राहुल-पर्रिकर

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को पणजी में सीएम दफ्तर में जाकर बीमार मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी। कैंसर की बीमारी से लड़ रहे पर्रिकर सक्रिय हैं और सरकारी कामकाज में हिस्सा ले रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर इसे निजी मुलाकात बताया था और कहा कि गोवा के सीएम को शीध्र स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद करते हैं।

'आंख नहीं मिला पाया चौकीदार'

बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, 'राफेल पर हमने 3-4 सवाल पूछे.... कभी यूं देखे, कभी इधर देखे, कभी उधर देखे, कभी यहां देखे लेकिन आंख में आंख नहीं मिला पाए चौकीदार।' उन्होंने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी जी मैं जानता हूं कि रात को आपको नींद नहीं आ रही है। मैं जानता हूं कि जब आप रात को सोते हैं तो आपको अनिल अंबानी का फोटो दिखाई देता है। मैं जानता हूं कि जब आप सोते हैं तो राफेल हवाई जहाज का फोटो दिखाई देता है। जब आप सोते हैं आपको देश के वायुसेना के शहीदों की तस्वीर दिखाई देती है।'

ढाबा, नाले, गैस पर तंज

पीएम पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा, 'कहीं जाएंगे, कहेंगे बड़ी शानदार चीज देखी मैंने। एक ढाबा था, नाला था, एक स्टील का बर्तन रखा और पाइप लगाया, गैस निकली चूल्हा जलाया।' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मोदी जी एक काम करिए। आप बहुत बोलते हैं, अपने सामने एक पाइप लगाइए, देखते हैं गैस निकलती है या नहीं।'

आरएसएस पर बोला हमला

राहुल ने कहा, 'आरएसएस भ्रम में है क्योंकि वे सोचते हैं कि वे भारत से बढ़कर हैं। वे सोचते हैं कि वे इस देश में अथॉरिटी और ज्ञान का स्रोत हैं। यह बिल्कुल गलत है। इस देश में ज्ञान का केवल एक स्रोत है और वह हैं यहां के लोग।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Goa CM manohar parrikar, congress prez rahul gandhi, rafale deal
OUTLOOK 30 January, 2019
Advertisement