Advertisement
13 September 2016

गोवा के नए संघ प्रमुख की राय : वेलिंगकर सही, शाह को उनसे मिलना चाहिए

google

बेहरे ने सुभाष वेलिंगकर को सही ठहराते हुए कहा कि उन्होंने गोवा में कार्य करने के लिए संघ को अपना सब कुछ समर्पित कर दिया है। उन्होंने कहा कि वेलिंगकर का आंदोलन क्षेत्रीय भाषा मंच के साथ भाजपा की अगुवाई वाली गोवा सरकार के खिलाफ था, जो सही था।

बेहरे ने अमित शाह के गोवा दौरे के दौरान उनको काले झंडे दिखाए जाने के संदर्भ में यह बात कही। दौरे में अमित शाह को काले झंडे सुभाष वेलिंगकर की अगुवाई में ही दिखाए गए थे।

बेहरे ने कहा, 'वेलिंगकर गोवा की समस्याओं की तरफ ध्यान खींचने के लिए झंडे दिखा रहे थे। अमित शाह को उनसे मिलना चाहिए और उनके मुद्दे को समझने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन शाह उनसे नहीं मिले। यह बिल्कुल सही नहीं है।' उन्होंने कहा कि शाह के प्रदर्शनकारियों सहित वेलिंगकर से नहीं मिलने से गोवा आरएसएस और भाजपा खेमे में दरार गहरी हो सकती है।

Advertisement

बेहरे गोवा में आरएसएस से 47 साल से ज्यादा समय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कई पदों पर संघ की जिम्मेदारियां संभाली हैं। शाह के गोवा दौरे के समय काले झंडे दिखाने को लेकर सुभाष वेलिंगकर को कुछ दिनों बाद अनौपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद बेहरे को गोवा क्षेत्र का संघचालक नियुक्त किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आरएसएस, गोवा, सुभाष वेलिंगकर, लक्ष्‍मण बेहरे, भाजपा, अमित शाह, rss, amit shah, bjp, subhash velingkar, laxman behre, goa
OUTLOOK 13 September, 2016
Advertisement