कांग्रेस का आरोप- गोरखपुर से पांच बार सांसद होने के बाद भी योगी ने नहीं किया कोई काम
एएनआई के मुताबिक, गुलाम नबी आजाद का आरोप है कि योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास के लिए कोई भी काम नहीं किया है। आजाद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ लगातार पांच बार गोरखपुर से सांसद हैं। केंद्र में भाजपा सरकार पहले भी थी और अभी भी है, लेकिन इन्होंने गोरखपुर के अस्पतालों के लिए कोई काम नहीं किया है।
In spite of being 5-time MP from Gorakhpur he (UP CM) did nothing for the hospital: Congress leader Ghulam Nabi Azad in #Gorakhpur pic.twitter.com/DKYfoScuqr
— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2017
गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के क्ष्ाेत्र गोरखपुर के बीआरडी अस्तपाल में इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चों की कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई थी। 11 अगस्त को करीब 30 बच्चों की मौत की सूचना सामने आई थी, जिसके बाद हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता गया और करीब 79 बच्चों की मौत हो गई। हालांकि, राज्य सरकार लगातार ये दावा कर रही है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों की मौत नहीं हुई।