गुलाम नबी आज़ाद का केंद्र पर निशाना, कहा- बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में सरकार पूरी तरह फेल
दरअसल, गुलाम नबी आजाद ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावित राज्यों और लोगों के पुर्नवास संबंधी काम करने में पूरी तरह फेल रही है।
Central Govt has failed in providing proper relief and rehabilitation to flood affected people and states.: Ghulam Nabi Azad, Congress pic.twitter.com/5BWVLM6SBq
— ANI (@ANI_news) July 31, 2017
इससे पहले कांग्रेस नेता ने गुजरात कांग्रेस MLA को लेकर भाजपा पर वार किया था कि मोदी सरकार जानबूझकर देश में इस तरह का माहौल बना रही है ताकि बेंगलूरू में मौजूद MLA वापस आने के लिए जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे वे वहां से उनको उठा लें।
Atmosphere is being created across country against MLAs so that they can come back& from airport they can be stolen: GN Azad on Gujarat MLAs pic.twitter.com/bibhFq2Vxu
— ANI (@ANI_news) July 31, 2017
आपको बता दें कि गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के अलावा देश के दूसरे राज्य असम, राजस्थान, पश्चिम बंगाल के कई इलाके बारिश से बेहाल हैं। लाखों लोग बेघर हो गए हैं।
इन दिनों गुजरात के बनासकांठा जिले में तबाही का मंजर है। यहां स्थित खरिया गांव पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया है। यहां से एक ही दिन में 18 लोगों के शव नदी से निकाले गए। ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं। इसके साथ ही गुजरात में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है।