Advertisement
06 December 2017

बीजेपी प्रवक्ता के विवादित बोल, राहुल गांधी को बताया 'बाबर भक्त' और 'खिलजी का रिश्तेदार'

File Photo

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 'बाबर भक्त' और 'खिलजी का रिश्तेदार' बता दिया है।

 बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी के मौके पर ट्वीट करते हुए नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी को 'बाबर भक्त' और 'खिलजी का रिश्तेदार' बता डाला। राव ने लिखा, अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसिस, जिलानिस से हाथ मिला लिया है। राहुल गांधी निश्चित रूप से एक "बाबर भक्त" और "खिलजी के रिश्तेदार" हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया। नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष में है!

 

Advertisement


दरअसल, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट जब राम जन्‍मभ्‍ाूमि मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले पर सुनवाई कर रहा था तब सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से पेश हुए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि इस मामले पर फैसला 2019 के चुनाव के बाद होना चाहिए ताकि मामले पर राजनीति न हो सके।

कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए फरवरी में तारीख दे दी, लेकिन सिब्बल के इस बयान के राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सिब्बल के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी को राम मंदिर पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: GVL Narasimha Rao, Rahul Gandhi, Babar Bhakt, Kin of Khilji
OUTLOOK 06 December, 2017
Advertisement