Advertisement
01 May 2017

हनी ट्रैप मामला: केसी पटेल ने कहा, आपत्तिजनक फोटो खींचकर कर रहे हैं ब्लैकमेल

google

सांसद केसी पटेल के मुताबिक, एक महिला ने बेहोश कर उनकी आपत्तिजनक फोटो खींची हैं और वीडियो भी बनाई है। सांसद ने यह भी कहा है कि महिला अब उनसे 5 करोड़ रुपयों की मांग कर रही है। गैंग ने मांग पूरी नहीं होने पर कथित रूप से सांसद की तस्वीरों और वीडियो को जारी करने की धमकी दी है। महिला ने सांसद को बलात्कार के मामले में भी फंसाने की भी धमकी दी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सांसद की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर एक टीम गठित की गई है, जो जल्द ही इस गैंग का पर्दाफाश करेगी। अफसर के मुताबिक इस गैंग ने और कई बड़े लोगों को भी ट्रैप किया हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हनी ट्रैप मामला, केसी पटेल, आपत्तिजनक फोटो, ब्लैकमेल, Honey Trap case, KC Patel, offensive photos, Blackmail
OUTLOOK 01 May, 2017
Advertisement