Advertisement
16 September 2019

आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

File Photo

आंध्र प्रदेश के पूर्व विधानसभा स्पीकर और टीडीपी के वरिष्ठ नेता कोडेला शिव प्रसाद राव ने सोमवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कोडेला के निधन पर हैरानी जताई है। उन्होंने कोडेला के परिवार के प्रति गहरी सांत्वना व्यक्त की है। साथ ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने भी शोक जताया है।

छह बार रहे सांसद

कोडेला छह बार के सांसद रह चुके हैं और विभाजन के बाद आंध्र प्रदेश विधानसभा के पहले स्पीकर नियुक्त हुए। कोडेला 1985 में पूर्व मुख्यमंत्री एनटीआर की कैबिनेट में गृह मंत्री भी रह चुके हैं। इसके बाद चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट में भी उन्हें अलग-अलग मंत्रालय सौंपा गया था।

Advertisement

भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज

आंध्र में जगनमोहन रेड्डी की सरकार बनने के बाद कोडेला के बेटे और बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोडेला पर विधानसभा स्पीकर रहते हुए असेंबली की टेबल-कुर्सियां बेटे के शोरूम पहुंचाने के आरोप लग चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: hyderabad former, andhra pradesh, kodela siva prasada rao, hyderaba
OUTLOOK 16 September, 2019
Advertisement