Advertisement
23 September 2016

मैंने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा कभी नहीं पाली- शिवपाल सिंह यादव

लखनऊ में एक अखबार को दिए इंटरव्यूह में सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि  अखिलेश सरकार ने अच्छा काम किया और परिवार में जो कुछ हुआ परिवार का मामला है। उन्होने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने का कभी महत्वाकांक्षा नहीं पाली है न ही इस बारे में सोचते हैं। शिवपाल कहते हैं कि वे जमीनी कार्यकर्ता हैं और जमीन पर रहकर काम करना चाहते हैं। पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव जो कहतेंगे उसका पालन होगा। 

अखिलेश की तारीफ करते हुए शिवपाल ने कहा कि सरकार ने अच्छा काम किया है और परिवार में जो कुछ हुआ वह परिवार का मामला है। उन्होने कहा कि मैंने अब तक नेताजी के साथ काम किया है और अब अखिलेश के साथ काम करूंगा। शिवपाल ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी समाजवादी है न कि परिवारवादी। प्रदेश अध्यक्ष्‍ा बनने के बाद शिवपाल ने कहा कि पार्टी के अंदर जो गुटबाजी है पहले उसे दूर करेंगे उसके बाद संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश, समाजवादी पार्टी, ‌शिवपाल यादव, मुलायम सिंह यादव, कलह
OUTLOOK 23 September, 2016
Advertisement