Advertisement
03 October 2018

‘वन मैन शो, टू मेन आर्मी' बनकर रह गई है पीएम मोदी और अमित शाह की पार्टी

File Photo

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे भले ही भाजपा में हैं लेकिन पहले भारतीय जनता के हैं। शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से संसद की लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। 

पटना सिटी में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 114वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शत्रुघ्न ने नोटबंदी, जीएसटी और राफले सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अफसोस है उनकी पार्टी "वन मैन शो, टू मेन आर्मी बनकर रह गई है।’’  उन्होंने कहा कि वे भले ही भाजपा में हैं लेकिन पहले भारतीय जनता के हैं।

आजकल सच बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को देशद्रोही कहा जाता है

Advertisement

इस साल की शुरुआत में भाजपा से अपने को अलग करने की घोषणा करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि आजकल सच बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को "देशद्रोही" कहा जाता है। उन्होंने कहा कि अगर सच का साथ देना और गलत को गलत कहना गलत है तो मैं फख्र से कहता हूं कि देशद्रोहियों की सूची में शत्रुघ्न सिन्हा औप मैं संयुक्त रुप से अव्वल नंबर पर आते हैं।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कसा तंज

शत्रुघ्न ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘मौजूदा शासन में किसी से भी तीन मंत्रियों का नाम पूछें। वह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नाम लेंगे, इसके बाद अमित शाह जी का जो कि मंत्री नहीं हैं और उसके बाद वे अटकने लगते हैं।

नीम पर करेला साबित हुआ जीएसटी

शत्रुघ्न ने कहा, ‘नोटबंदी के सदमे से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि तब तक आपने पेचीदा जीएसटी लागू कर दिया जो कि नीम पर करेला साबित हुआ। डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया। अरे सबका मतलब एक ही होता मेड इन चाइना। आज तो वही बिक रहा है यहां पर। बातें किए जाओ।

किसानों के साथ की जा रही है बर्बरता

अपने ऊपर लगाए जा रहे उस आरोप कि उन्हें केंद्र में मंत्री नहीं बनाए जाने के कारण वे पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं, तो शत्रुघ्न ने कहा कि ये बहानेबाजी करते हैं। मुझे कुछ नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया था, लेकिन आश्चर्य की बात है कि किसानों के साथ बर्बरता की जा रही है, उन पर लाठियां बरसाई जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: I belong, 'Bharatiya Janata', before the party, Shatrughan Sinha
OUTLOOK 03 October, 2018
Advertisement