कर्नाटक के मंत्री बोले- इनोवा नहीं, फॉर्च्युनर चाहिए, बड़ी कार की है आदत
कर्नाटक के एक मंत्री बड़ी कार की मांग कर विवादों में घिर गए हैं। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा है, 'उन्हें इनोवा नहीं, फार्च्युनर चाहिए क्योंकि उन्हें बड़ी कार में चलने की आदत है।'
जमीर अहमद खान ने कहा, ‘मैं बचपन से ही बड़ी कारों से चलता रहा हूं। मुझे इनोवा की मंजूरी दी गई है। मैं इसे आरामदायक नहीं मानता क्योंकि मैं हमेशा बड़ी कारों से चलता रहा हूं। इनोवा छोटे स्तर की कार है।’ मंत्री जमीर अहमद ने कहा कि अगर मैं सामान्य कार से ट्रैवल करता हूं तो लोग मुझे पहचानेंगे कैसे कि मैं मंत्री हूं?
उन्होंने मीडिया पर मसले को तूल देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैं कोई खास ब्रांडेड कार नहीं मांग रहा। पूरे जिले में दौरा करने के लिए एसयूवी की मांग की है। मुझे पूरे जिले का दौरा करना पड़ता है। मैं सरकारी प्रावधान के तहत एक कार की मांग कर रहा हूं।'
उन्होंने कहा, 'इनोवा अच्छी गाड़ी थी और लंबे सफर के लिए फॉर्च्युनर से बेहतर थी लेकिन वह एसयूवी कारों में सफर करने के आदी हैं। सरकार ने उन्हें एक 'छोटी गाड़ी' दी है, जो कि उनके लिए उपयुक्त नहीं है।‘ मंत्री जमीर अहमद खान कारोबारी परिवार से आते हैं और उनके पास सौ लग्जरी बसों का काफिला है।