Advertisement
20 October 2018

राम मंदिर पर बोले संजय राउत, अभी नहीं बना तो फिर कभी नहीं बनेगा कानून

ANI

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने जहां बीजेपी सरकार को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कानून लाने की सलाह दी है, वहीं शिवसेना भी इसे लेकर दबाव बना रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अगले महीने अयोध्या जाने का ऐलान कर चुके हैं।

अब इस बीच संजय राउत की ओर से बयान आया है कि राम मंदिर पर कानून अगर अभी नहीं बना तो कभी नहीं बन पाएगा। जाहिर तौर पर शिवसेना बीजेपी पर दबाव डालकर महाराष्ट्र में प्रभाव बढ़ा रही है।

'अगर आज कानून नहीं बना तो बाद में कभी नहीं बन पाएगा

Advertisement

शिवसेना नेता संजय राउत ने राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द करने की मांग केंद्र सरकार से की है। राउत ने कहा, मंदिर निर्माण को लेकर कानून अभी नहीं बन पाया तो बाद में कभी नहीं बन पाएगा।' उन्होंने कहा, 'आज हमारे पास बहुमत है, हम नहीं जानते 2019 के बाद स्थिति क्या होगी। कोर्ट राम मंदिर विवाद का हल नहीं निकाल सकता क्योंकि यह विश्वास का मामला है। यह राजनीतिक इच्छाशक्ति का मामला है और पीएम नरेंद्र मोदी ऐसा कर सकते हैं।'

ओवैसी के बयान पर राउत का तंज

अयोध्या राम मंदिर को लेकर एआईएमआईएस नेता असदुद्दीन ओवैसी की बयानबाजी को लेकर राउत ने निशाना साधा। राउत ने कहा, 'असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद तक ही रहना चाहिए। राम मंदिर अयोध्या में बनेगा, हैदराबाद, पाकिस्तान या ईरान में नहीं।' उन्होंने कहा, 'ओवैसी जैसे लोग मुस्लिम समुदाय को अपनी राजनीति के लिए भटकाने का काम करते हैं, जिसका भविष्य में बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।'

जानें क्या बोले थे ओवैसी

ओवैसी ने कहा था कि आरएसएस और उनकी सरकार को कानून बनाने से किसने रोका है? उन्‍होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस बहुलतावाद में विश्‍वास नहीं करते है। वे सर्वसत्तावाद में भरोसा करते हैं। ओवैसी ने कहा कि उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं है।

 

सीएम योगी ने कहा था कुछ ऐसा

 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां शुरू करने की बात कही थी। गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मन्दिर से में शुक्रवार को भव्य विजय शोभायात्रा निकाली गई। विजय शोभायात्रा के दौरान सीएम योगी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामलीलाओं की भव्यता के साथ-साथ समाज के इस भव्य मंदिर को भी उसी रूप में बनाने की तैयारी हमें करनी चाहिए, जिस प्रकार से भव्य मंदिर के रूप में रामलीलाओं का आयोजन हम करते हैं। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: If law, not made, today, never, made later, sanjay raut, Ram Temple issue
OUTLOOK 20 October, 2018
Advertisement