Advertisement
09 May 2017

अन्‍ना बोले, आरोप साबित हुए तो केजरीवाल के खिलाफ धरना दूंगा

google

कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं। अन्ना हजारे ने कहा कि अगर उनके खिलाफ आरोप साबित हुए तो वह उनका इस्तीफा भी मागेंगे।

अन्ना हजारे ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल पर कपिल मिश्रा के द्वारा लगाए गए आरोप सच साबित होते हैं, तो वह इसके खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना देंगे। अन्ना बोले कि वह जंतर-मंतर से ही अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगेंगे।

कपिल मिश्रा ने जब केजरीवाल पर आरोप लगाए थे तो अन्ना हजारे ने कहा था कि टीवी पर केजरीवाल से जु़ड़ी भ्रष्टाचार की खबरें देखकर वो बेहद दुखी हैं। इस मामले में वो पहले पूरी जानकारी लेंगे उसके बाद ही कोई राय देंगे।

Advertisement

अन्ना का कहना है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़कर ही मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि भरोसा तो उनका उसी दिन टूट गया था जब केजरीवाल के मंत्रियों पर तमाम तरह के संगीन आरोप लग रहे थे और उन्हें इस्तीफा तक देना पड़ रहा था।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर अन्ना का भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से ही केजरीवाल उभर कर सामने आए थे। जिसके बाद केजरीवाल की अगुवाई में राजनीतिक पार्टी बनाई गई और दिल्ली की सत्ता तक पहुंची।

कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अरविंद केजरीवाल, कपिल मिश्रा, अन्‍ना हजारे, arvind kejariwal, anna hazare, kapil mishra
OUTLOOK 09 May, 2017
Advertisement